बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 जुलाई। महंगाई के विरोध में शिव सैनिकों ने मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर पुतला दहन किया।
इस अवसर पर भीखम यदु, मुकेश साहू व जीके सिंह ने केंद्र सरकार नींद से जागो, केंद्र सरकार होश में आओ के नारे लगाकर हाथ में तख्ती लेकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि गरीब जनता की स्थिति देखते हुए भी महंगाई पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है। आज देखा जाए तो पेट्रोल-डीजल के रेट बढऩे से ट्रक से जरूरी सामग्री के लगेज मूल्य के बढऩे के कारण महंगाई और बढ़ती जा रही है। हमारे लाखों युवा भाई बेरोजगार घूम रहे हैं एवं कई गरीबों के घर चूल्हा नहीं जलता रहने के लिए छत ही नहीं एवं आने-जाने के साधन के लिए इंधन जरूरी है।
रसोई गैस, खाने का तेल, खाद-बीज आदि घरेलू वस्तुओं के भी दाम आसमान छू रही है और सरकार सिर्फ स्मार्ट सिटी स्मार्ट इंडिया बनाने सपने दिखा रहे हैं। एक तरफ लोग अभी कोरोना एवं लॉक डाउन के कारण परेशान हैं और इस स्थिति में सरकार के द्वारा सभी सामग्री का रेट बढ़ाया जा रहा है।
शिवसेना के एचएन सिंह पालीवाल, संतोष यदू, नोहर पाल, राजेंद्र वर्मा, लोकेंद्र यादव, ऋषिकेश साहू, अरुण सांवरा, लाला पाटकर, सरदार रुपेन्दर सिंह खालसा, कृष्ण यादव एवं सुकदेव यादव ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम से एक ज्ञापन सौंपा।