बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 जुलाई। गांजा परिवहन करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
1 जुलाई को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक बिना नंबर वाली लाल रंग की मोटर सायकल एचएफ डिलक्स में सवार दो व्यक्ति सराईपाली से सरसीवां मेन रोड से जा रहे है। जो संभवत: गांजा रखे है। सूचना पर पुलिस शासकीय वाहन से सराईपाली रोड की ओर रवाना हुए खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प के सामने रूककर सराईपाली की ओर से आने वाली वाहनों को चेक करने पर एक लाल रंग की बिना नंबरी वाली एचएफ डिलक्स वाहन आई, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
घटना स्थल पर मुखबीर के बताये अनुसार मोटर सायकल एवं व्यक्ति मिलने पर दोनों व्यक्तियों का नाम पता पुछताछ किया गया मोटर सायकल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम पिन्टु नायक तथा पिछे बैठे माधवा प्रधान द्वारा पकडक़र बैठे बोरी का तलाशी लिया।
बोरी के अंदर 11 पैकेट झिल्ली खाखी रंग सेलो टेप से लिपटा हुआ बरामद हुआ। जिसे रगडक़र, सुंघ कर समक्ष गवाहन देखने पर गांजा होना पाया गया। भौतिक सत्यापन कर पंचनामा तैयार कर तौल करने पर कुल वजन 11.200 किलो ग्राम होना पाया गया।
उपरोक्त आरोपी माधव प्रधान (40)पलसागुड़ा थाना मुनमुण्डा जिला बोध (उडि़सा) के कब्जे से कुल 11.200 किलो ग्राम गांजा किमती 56000 रूपया एवं आरोपी पिन्टु नायक (22)पलसागुड़ा थाना मुनमुण्डा जिला बोध (ओडिशा) से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एचएफ डिलक्स लाल रंग किमती 40000 रूपये को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। (उपरोक्त आरोपियो का कृत्य धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध कारित किए जाने पाये जाने से 1 जुलाई को को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक जीएस देशमुख, प्रधान आर. ओंकार राजपुत, आर. श्रवण टंडन, कैलाश जांगड़े , मोहन मेश्राम, देव निराला का विशेष योगदान रहा है।