बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 जुलाई। शहर में वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था का आलम व्याप्त है। अनेक केन्द्रों में डयूटी पर नियुक्त कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे है, जिससे टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में गुरूवार को साढ़े ग्यारह बजे तक कर्मचारी नहीं पहुुंचे थे।
कोवैक्सीन व कोविशील्ड टीकाकरण अभियान को व्यवस्थित करने के लिए व्यस्थित कार्यक्रम की जरूरत है मेन हिन्दी टीकाकरण केन्द्र में घोर अव्यवस्था पिछले तीन दिनों से देखने को मिली टीकाकरण केन्द्रों में कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित रूप से समय देते हुए टीकाकरण के लिए गति प्रदान करने सहभागिता निभाने की जरूरत है। कोरोना काल मे कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थित कार्य योजन बनाकर कार्य किए गए है, लेकिन कुछ दिनों से सतर्कता न बरतते हुए लापरवाही बरती जा रहीं है कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बिना डरे लोगों की सेवाएं की गई है।
जब कोरोना की लड़ाई अंतिम दौर पर है, तो आम नागरिक कर्मचारियों से यहीं अपेक्षा रखती है कि उनके द्वारा जो समर्पण भाव से कार्य किये गये है वह जारी रहे।