बलौदा बाजार

मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे लोग
01-Jul-2021 6:39 PM
मौसमी बीमारी की चपेट में  आ रहे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 जुलाई।
मौसम के उतार चढ़ाव के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी है। मौसमी बीमारी की चपेट में बच्चो से लेकर हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे है। सिविल अस्पताल में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है। उमस से लोग परेशान है। अचानक मौसम में तब्दीली हुयी और हल्की बारिश के साथ हवायें चलने लगी। जिसके चलते थोड़ी राहत जनता को मिली है। उमस ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डाला है। ऐसे में मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और लोग इलाज कराने पहुंचे रहे है। वहीं डाक्टरों द्वारा मरीजों की आवश्यक इलाज कर परिजनों को मौसमी बीमारियों से बचने सलाह भी दे रहे है।
 


अन्य पोस्ट