बलौदा बाजार

लवीना पांडे होगी भाटापारा की एसडीएम
01-Jul-2021 6:38 PM
लवीना पांडे होगी भाटापारा की एसडीएम

भाटापारा, 1 जुलाई। डिप्टी कलेक्टर इंदिरा देवहारी के राजनांदगांव स्थानांतरण होने के कारण डिप्टी कलेक्टर लवीना पांडे को भाटापारा अनुविभाग का आज एसडीएम बनाया गया है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय में आज अपना चार्ज ले लिया है। गुरूवार से एसडीएम कार्यालय मे अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। बुधवार को एसडीएम इंदिरा देवहारी ने अपने शेष कार्यो का निपटारा किया इंदिरा देवहारी ने अपने कार्यकाल मे कोरोना जैसे विकट परिस्थितियों में बेहतर कार्य किया है।

और यहीं उम्मीदें आम नागरिकों को नये एसडीएम लवीना पांडे से भी है। जनहित के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने से आम जनता को राहत मिलेगी।
 


अन्य पोस्ट