बलौदा बाजार

डेढ़ साल में स्कूल भवन में दरारें, गिर रहा प्लास्टर
30-Jun-2021 7:45 PM
डेढ़ साल में स्कूल भवन में दरारें, गिर रहा प्लास्टर

एक-दो दिन में मरम्मत शुरू की जाएगी-एसडीओ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार,  30 जून।
सिमगा ब्लॉक के अंतिम ग्राम मोहतरा में एक करोड़ 21 लाख की लागत से बने स्कूल भवन में डेढ़ साल में ही दरारें दिख रही हैं। भवन का प्लास्टर गिर रहा है। सरपंच संतोष पाठक, उपसरपंच राजेश वर्मा शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं छात्र सहित ग्रामीणों ने इसे बच्चों के जीवन व भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए विधायक प्रमोद शर्मा, कलेक्टर एवं डीईओ को ज्ञापन सौंपकर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में भाटापारा लोक निर्माण विभाग उप संभाग के एसडीओ डीआर कौशिक ने बताया कि भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार को तलब किया गया है, उनके द्वारा 1 से 2 दिनों के भीतर सुधार काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि इस स्कूल भवन का लोकार्पण डेढ़ वर्ष पहले 14 दिसंबर 2019 को रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी ने किया था।
प्रभारी प्राचार्य के पी राय सहित पदस्थ शिक्षकों ने बताया कि जिस तरह भवन के प्लास्टर और लगे हुए टाइल्स भरभरा कर गिरते जा रहे हैं, इससे न केवल भवन में बैठने में डर लगने लगा है बल्कि 2 से ढाई लाख रुपए के एक दर्जन कंप्यूटर, लगभग 3 लाख के चार प्रोजेक्टर और 1 लाख के 20 से अधिक अलमारियों सहित भवन में रखे लाखों रुपए के पाठन सामग्री टूटने फूटने का खतरा भी बना हुआ है।

पंचायत के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिव कटारिया ने बताया कि स्कूल भवन निर्माण के दौरान गुणवत्ता में सुधार के लिए आए दिन पंच, सरपंच और ठेकेदार के बीच विवाद होता रहता था। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने पहुंच के दम पर ठेकेदार ने न केवल भवन निर्माण करा लिया बल्कि पंचायत के बजाय भवन पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर किया।
 


अन्य पोस्ट