बलौदा बाजार

निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जून। संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कल योजना एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा वर्चुअली राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने प्रोफेसर महालनोबिस के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी, उप संचालक श्रीमती माया तिवारी, जिला योजना सांख्यिकी के समस्त कर्मचारी तथा समस्त जिलाधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।
श्री मेरावी ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पद्म विभूषण प्रो. पी.सी.महालनोबिस के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है। श्री महालनोबिस एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद थे। उन्हें भारतीय सांख्यिकी के जनक तथा द्वितीय पंच-वर्षीय योजना के मसौदे को तैयार करने के लिए जाना जाता है।
महालनोबिस दूरी उनके द्वारा सुझाया गया एक सांख्यिकीय माप है। उन्होंने कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की और लार्ज स्केल सैंपल सर्वे’के डिजाईन में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस उपलक्ष्य में जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। निबंध का विषय राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के थीम पर आधारित ‘उत्तम स्वास्थ्य, खुशहाली एवं लैंगिक समानता में सांख्यिकी का योगदान’ था।
सर्वश्रेष्ठ तीन निबंधकारों को कलेक्टर श्री जैन ने प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया, जिसमें प्रथम स्थान काजल कुल्हाड़े, द्वितीय स्थान देवकुमारी पटेल तथा तृतीय स्थान पुष्पलता साहू ने प्राप्त किया। निर्णायक समिति के सदस्य सहायक प्रध्यापक सूर्यकांत साहू, देवानंद बोरकर एवं बी. राय रहे।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सरकारी योजनाओं में सांख्यिकी के योगदान के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री मेरावी ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।