बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 जून। पुलिस ने चोरी के 7 प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जेवर व चोरी के सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी सूने मकान में चोरी करते थे। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार रायपुर रोड में एक सूने मकान में ताला तोडक़र चोरी की घटना रिपोर्ट हुई थी जिस पर आसपास का सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर दो संदेही नजर आ रहे थे जिनके पहने हुए कपड़े और हुलिए को दिखाकर को उस प्रकार का अपराध करने वाले व मुखबिर से पहचान कराया गया जो संदेही पंकज पांडे निवासी उत्तरप्रदेश हालमुकाम बलौदाबाजार और मुकेश घृतलहरे निवासी दशरमा रोड का होने पर संदेह किए। दोनों आरोपियों को थाना में लाकर पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार किया। साथ ही अन्य चोरी जो 5-6 महीने में उससे पूर्व भी हुए उनके संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बलौदाबाजार में अलग अलग जगहों पर चोरी कर कुल 7 जगहों पर चोरी करना स्वीकार किए। साथ ही घटना में अपने अन्य साथी मंजू सेन बलौदाबाजार सुरेश पटेल बिलासपुर को चोरी का सामान छिपाने व घटना में शामिल होना बताया।
तीनों आरोपी पंकज पाण्डेय (29) उत्तरप्रदेश हाल निवास शनि मंदिर के पास बलौदाबाजार, मुकेश घृतलहरे (36)वार्ड क्र 11 दशरमा रोड बलौदाबाजार, मंजू सेन (31) संजय कालोनी बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है व प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपी की पता तलाश में कोतवाली पुलिस लगी है।