बलौदा बाजार

महानदी के तट पर सामूहिक योगभ्यास
22-Jun-2021 7:27 PM
महानदी के तट पर  सामूहिक योगभ्यास

   चौपाटी वट बृक्ष नीचे हुआ योग में अधिकारी कर्मचारी नागरिक हुए शामिल     

कसडोल, 22 जून।  शिवरीनारायण में महानदी के तट पर बरगद पेड़ के नीचे अंतराष्ट्रीय योग दिवस  पर तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में सुबह 6.30 से साढ़े 7.30 बजे तक नगर वासियों को योगा अभ्यास कराया गया। 
नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि समस्त पार्षद अधिकारी कर्मचारी , तहसील आफिस शिवरीनारायण के सभी स्टाप और पुलिस थाना स्टाप के अधिकारी पुलिस कर्मी जवान , अनेक जगह के विद्यालय के शिक्षक सहित नगर के व्यापारी, नागरिक एवं नगर के छोटे छोटे बच्चे व महिलाओं सहित शिवरीनारायण नगर के अनेकों गणमान्य नागरिको ने योगाभ्यास किया।

कृष्ण प्रताप सिंह शिक्षक अंग्रेजी एवं प्रशिक्षित योगाचार्य ने योग कराया और योग के महत्व को बताया। इस दौरान अनेक विद्यालय के गुरुजी ने भी योग अभ्यास किया।


अन्य पोस्ट