बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 21 जनवरी। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के प्रयास से बिलाईगढ़ विधानसभा में सडक़ कार्य हेतु करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई है। अब गांव गांव के नये सडक़ पक्की नुमा सडक़ की आकृति लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू व क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के प्रति क्षेत्र की जनता ने आभार व्यक्त किया।
बिलाईगढ़ विधानसभा के वर्तमान में क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव की सडक़ जर्जर हो चुके थे, उन सडक़ों को नए सिरे से पक्की सडक़ बनाने हेतु राज्य शासन के मद से 1949.38 लाख रुपये स्वीकृति हुई है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू, पंकज चंद्रा, युधिष्ठिर नायक, राजा अग्रवाल, हेमंत दुबे, द्वारका देवांगन ,प्रवेश दुबे, गीता पटेल , मुंद्रिका राय, भूमिका कथाकार , विक्रांत साहू, ईश्वर सिदार,रज्जु खान , गोरेलाल साहू, पूरीराम साहू, गुलाम मुर्तुजा खान ,छत्रसाल साहू, रामनारायण भट्ट, गोपाल पांडे रामलाल केसरवानी, कपूरचंद केशरवानी, इस्माइल खान ,दीपक टंडन, संजय गोयल, दिनेश यादव, भवानी श्रीवास,मोती साहू ,संजय साहू ,इतवारी साहू, सहदेव सिदार, कमलेश साहू ललित साहू ,भोजराम अजगलले ,सोहन जसवानी , जगजीवन भारद्वाज,फिरंगी साहू, अनिल साहू, इत्यादि ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सडक़ में प्रमुख रुप से चूरेला से तेंदुमुडी 2.2 5 किलोमीटर अनुमानित लागत 27.3 लाख, बेल्टिकरी से गोरबा 5.12 किलोमीटर अनुमानित लागत 100. 61 लाख, गौराडीपा से तौलीदीह 1.20 किलोमीटर अनुमानित लागत 22.0 38लाख ,05 टी 08 से बिसनपुर 1.476 किलोमीटर 21.15 लाख, एल 043से खैरझिटी 1.60किलो मीटर14.75लाख, सेंदुरस कोसमकुंडा से तौलीडीह 3.60 किलो मीटर 57.87लाख, टुण्डरी से बगलोटा 3.60 किलो मीटर 51.42लाख, नगरदा से मुड़पार 2.50 किलो मीटर अनुमानित लागत 33.33 लाख, सोनादुला से छिर्रा 2.20 किलोमीटर अनुमानित लागत 20.93 लाख, पिपरडूला से मनपसार पहुंच मार्ग 2.10 किलोमीटर 23.05 लाख, बेलटिकरी से छपोरा पहुंच मार्ग 1.98 किलोमीटर अनुमानित लागत 14.93 लाख, 05 टी05 खुरदरा से गेड़ापाली 4.2 5 किलोमीटर अनुमानित लागत और 46.64 लाख, भटगांव सिंधीचुआ से रिकोटार 1.50 किलोमीटर 8.80 लाख, भटगांव से चिकनीडीह 4.40 किलो मीटर 49.94 लाख, नवागांव से कंजिया कसडोल 2.235 किलोमीटर अनुमानित लागत 54.0 6लाख, कंसडोल कोरकोटी से धमलपुर 0.591 किलोमीटर अनुमानित लागत 8. 4 9 लाख, मानदीप से कुरमाझर 2.75 किलोमीटर 47.69 लाख, अमोदी से मनाकोनी 6.90 किलोमीटर 113.62लाख , देवपुर से ठाकुरदिया 6.00 किलोमीटर 94.74लाख, गिधौरी से खपररीडिह 6.480 किलोमीटर 111.96लाख , घटमड़वा से पुलेनी1.700 किलोमीटर 25.66लाख ,खपरीडीह से अमलीडीह 1.451 किलोमीटर 23.28लाख, अमलीडीह से मोहतरा 1.550 किलोमीटर 30.25 लाख ,10टी 05 से चेचरपली 1.850 किलोमीटर 23.06लाख , गिरौदपूरी से दर्रा 3.825 किलोमीटर 36.35लाख ,सोहागपुर से धोबनी 2.625 किलोमीटर 53.67लाख ,जमगहन से मधुबनकला 4.500 किलोमीटर 52.66लाख , एल 59से हरदी 1.928 किलोमीटर 23.50लाख, चुरेला से धाराशिव 3.250 किलोमीटर 50.09लाख, पिपरडुला से बलोदी 6.550 किलोमीटर 81.42लाख, टुण्डरी से देवरहा 7.550 किलोमीटर 123.69लाख, 05 टी1 से बालपुर 93.81लाख , तेंदुभाटा से हरदी 10.250 किलोमीटर 188.43लाख, तेंदुभाटा से मोहतरा 3.950 किलोमीटर 67.69लाख ,कोदवा से चकरदा 3.800 किलोमीटर 69.69लाख ,बोड़ा से बगमल्ला 3.456 किलोमीटर 76.44लाख इत्यादि 1949 5.3 लाख की सडक़ कार्यों की स्वीकृति मिली है।