बलौदा बाजार

मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना मद से 80 लाख
20-Jun-2021 9:05 PM
 मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना मद से 80 लाख

कसडोल, 20 जून। संस्दीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहु के अनुसंशा से कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास अंतर्गत कसडोल विधानसभा में निर्माण कार्य स्वीकृत  जिसमें कैलाशगढ़ में सामुदायिक भवन यादव पारा में 6 लाख 50 हजार, सरखोर में गली कांक्रीटीकरण 7 लाख 80 हजार मेला स्थल कबीर आश्रम के पास, ग्राम पंचायत साबर में सामुदायिक भवन यादव पारा 6 लाख 50 हजार, ग्राम खरतोरा में व्यवसायिक परिसर 8 लाख 92 हजार, ग्राम बम्हनी में सामुदायिक भवन देवांगन पारा में 6 लाख 50 हजार, ग्राम कोनारी में सामुदायिक भवन धु्रव पारा में 6 लाख 50 हजार रु, ग्राम रोहासी में सामुदायिक भवन 6 लाख 50 हजार, ग्राम सिसदेवरी में मुक्ती धाम सह प्रतिक्षालय निर्माण 4 लाख 79 हजार, ग्राम सैहा में सामुदायिक भवन यादव पारा में 6 लाख 50 हजार, ग्राम दातान प में सामुदायिक भवन कालर पारा में 6 लाख 50 हजार, ग्राम औरासी में सामुदायिक भवन यादव पारा में 6 लाख 50 हजार, ग्राम ओड़ान में गली कांक्रीटीकरण 5 लाख 20 रु की निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है।


अन्य पोस्ट