बलौदा बाजार

पानी की समस्या, कलेक्टर को ज्ञापन
20-Jun-2021 6:52 PM
 पानी की समस्या, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 20 जून।  जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर कुकड़ी पंचायत का आश्रित गांव भाटा गांव में पेयजल की विकराल समस्या है। ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कई बार अवगत कराया गया है किंतु पीएचई विभाग के अधिकारी गांव के इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर को समस्या बताई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि भाटा गांव कोकणी पंचायत का आश्रित गांव है और जिला से महज करीब सिविल लाइन से लगा हुआ है जहां सिविल लाइन इलाके तक नल कनेक्शन आया है अगर इसमें 500 मीटर और आगे बढ़ाया जाए तो पानी की समस्या का निवारण हो सकता है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि भाटा गांव में बड़ी पानी टंकी निर्माण हुआ है इसका पानी का सप्लाई पूरे शहर में हो रहा है हमारे ग्राम में पानी की टंकी होने के बावजूद हमें पानी के लिए तरसना पड़ता है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करना कलेक्टर से गुहार लगाई है। 


अन्य पोस्ट