बलौदा बाजार
छूट मिलते ही नियम गायब... बसों में 50 की जगह 70-75 सवारियां ठूंस-ठूंसकर भर रहे
15-Jun-2021 7:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून। जिले में कोरोना पॉजिटिव की दर में लगातार गिरावट हो रही है इससे बड़ी राहत की स्थिति बन रही है लेकिन कम होते कोरोना के बीच लापरवाही भी बढ़ गई है।
सोमवार को ऐसी ही लापरवाही की तस्वीर बलौदाबाजार से रायपुर चलने वाली बसों में सामने आई जहां 50 सीटों की क्षमता वाली बस में 70 से 75 यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।
शासन का सख्त निर्देश था कि यात्री मास्क लगाकर बस में प्रवेश करें, अपने साथ सैनिटाइजर लेकर चलें। इसके साथ ही सवारी बैठाने के पहले बसों को सैनिटाइज करें। बावजूद इसके प्राइवेट बस संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बिना मास्क के ही यात्री बस में सफर कर रहे हैं। इतना ही नहीं बसों को सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे