बलौदा बाजार

चिटफंड कंपनी की संपत्ति नीलाम कर निवेशकों को जल्द रकम वापस करें - डॉ. सनम
14-Jun-2021 4:57 PM
चिटफंड कंपनी की संपत्ति नीलाम कर निवेशकों  को जल्द रकम वापस करें - डॉ. सनम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 14 जून।
भाजपा बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े ने रुचि रियल स्टेट एंड वेल्थ क्रियेटर्स सहित कइयों चिटफण्ड कंपनियों की प्रापर्टी की जल्द कुर्की नीलामी कर पीडि़त निवेशकों को लौटाने रायपुर कलेक्टर से मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2005 से 2013 के बीच कई चिटफण्ड कंपनियां लोगों को अधिक कमीशन का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर रफूचक्कर हो गई है और इन कंपनियों की प्रापर्टी रायपुर सहित प्रदेश भर में है, जिसकी पहचान भी कर ली गई है। लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण पीडि़तों को उनका डूबा पैसा समय पर वापस नहीं मिल रहा है। जबकि छग प्रदेश में उनकी भाजपा सरकार ने चिटफण्ड पीडि़तों को राहत पहुंचाने 2015 में नया चिटफंड अधिनियम लागू किया है, जिसके तहत चिटफंड के पीडि़तों को कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जहां कंपनी की प्रापर्टी है वहां के जिला कलेक्टर उसे नीलामी कर पीडि़तों को पैसा वापस करने का प्रावधान है। इसके बाद भी शासन प्रशासन पीडि़तों को उनका पैसा समय पर वापस करने दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जबकि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र में कहा था कि चिटफण्ड का पैसा पीडि़तों को वापस मिलेगा, लेकिन सरकार के 3 साल कार्यकाल पूरा होने के बाद भी अभी तक मात्र राजनांदगांव की 1 चिटफंड कंपनी की प्रापर्टी नीलामी कर लोगों को पैसा देकर वाहवाही बटोर रही है। 

श्री जांगड़े ने कहा कि राज्य में दर्जनों चिटफण्ड कंपनियों की प्रापर्टी है, जिसे सरकार बेचकर लोगों को उनका पैसा वापस कर सकती है, इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में आसमान अंतर है।

उन्होंने बताया कि रुचि रीयल स्टेट एंड एलाइड वेल्थ क्रिएटर्स नाम की कंपनी जो लाल गंगा कांप्लेक्स में 2010 - 2011 में संचालित थी। इस कंपनी में प्रदेश के सैकड़ों लोगों का पैसा लगा हुआ है। कंपनी की प्रापर्टी की भी पहचान कर ली गई है। उक्त कंपनी की प्रॉपर्टी दुर्गा नगर वार्ड बिरगांव रायपुर में स्थित है जहां सैकड़ों अधूरे फ्लैट बने पड़े हैं जिसे जिला प्रशासन रायपुर जल्द इसकी कुर्की, नीलामी कर पीडि़तों को रकम वापस करें। जिला कलेक्टर रायपुर को कई पीडि़तों ने नीलामी कर रकम  लौटाने की मांग पत्र सौंपा गया था, फिर भी पीडि़तों को पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है।

बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक ने रूचि रियल स्टेट एंड वेल्थ क्रियेटर्स सहित साईं प्रसाद, साईं प्रकाश, रायल विजन केयर, ग्रीन ऱे इंटरनेशनल,विनायक ग्रुप, बी एन गोल्ड कंपनियों की स्थित प्रापर्टी को तत्काल कुर्की नीलामी कर चिटफण्ड पीडि़तों को रकम वापस लौटाने की मांग की है।
 


अन्य पोस्ट