बलौदा बाजार

महानदी के किनारे जुआ खेलते 10 पकड़ाए, 5 लाख जब्त
10-Jun-2021 5:02 PM
महानदी के किनारे जुआ खेलते 10 पकड़ाए, 5 लाख जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 10 जून।
कल गिधौरी पुलिस थाना से सटे जिला जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय मेट्रो रामा सिनेमा घर के पीछे महानदी के किनारे जुआ अड्डे पर छापा मारकर शिवरीनारायण पुलिस ने 10 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा है। जिसके पास से 5 लाख 10 हजार रुपये नगदी जब्त कर गिरफ्तार किया है ।

लॉकडाउन अवधि में उक्त स्थल पर जुआ खेलने की शिकायतें प्रिंट मीडिया के माध्यम पुलिस को मिली थी। मामला उजागर होने के बाद से जुआरियों ने अड्डा बदलकर बिर्रा नवागढ़ को बना लिया था, किंतु मामला ठंडा होने के शक पर जुआरियों ने पुन: शिवरीनारायण केरा रोड स्थित मेट्रो राम सिनेमा घर के पीछे नदी के किनारे पुरानी जगह पर खेलना शुरू किया। चूंकि पुलिस को उम्मीद थी कि कभी न कभी जुआरी धंधा शुरू करेंगे। इसी उम्मीद से सतत निगरानी रखी हुई थी और जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि डीएसपी परमेश्वर तिलकवार जांजगीर चांपा के मार्गनिर्देशन में टीआई मोतीलाल शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर 10 जुआरियों को पकड़ा गया। पुलिस की संख्या कम से काफी संख्या में जुआरी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए 10 जुआरियों से 5 लाख 10 हजार नगद जब्त किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट