बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 जून। मोबाईल पर पूर्व में जान पहचान के दौरान लिए गए फोटो को वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिये तंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी लोकेश चावला उनकी नाबालिग बेटी को फोन से मिलने के लिए बुलाने व नहीं मिलने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है तथा पूर्व में लिये गए फोटो को वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिस पर शहर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया।थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और आरोपी को पकडऩे के लिये प्रयास प्रारंभ किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी स्टेशन वार्ड में आया हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।