बलौदा बाजार

कोचियों को शराब सप्लाईकराने वाला पकड़ाया
09-Jun-2021 5:25 PM
कोचियों को शराब सप्लाईकराने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जून।
दुकान से शराब इक_ा कर कोचियों को सप्लाई कराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 7 जून को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपी राहुल मार्कण्डेय को अर्जुनी शराब दुकान से अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब लाते हुए पकड़ा गया था, जिसने पूछताछ में बताया था कि पंचशील नगर भाटापारा का विशाल कुर्रे अर्जुनी, सुर्खी शराब दुकान में शराब इकठ्ठा कर इसके माध्यम से कोचियों को शराब सप्लाई करता है। उसे विशाल कुर्रे द्वारा अपनी मोटर सायकल एवं पैसा देकर शराब लेने भेजा था। आरोपी के कथन के आधार पर कल आरोपी विशाल उर्फ बृजलाल कुर्रे (35)पंचशील नगर भाटापारा को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट