बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 जून। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुंदर दास का जन्मदिवस 6 जून को बड़े ही सादगीपूर्ण ढंग से मठ-मंदिरों में पूजन, यज्ञ, हवन के साथ मनाया गया।
राजेश्री महंत रामसुंदर दासजी के जन्म दिवस पर दिन भर श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमी भक्तों सन्तों का बधाई संदेश आता रहा ।कोविड 19 को मद्देनजर महंत जी द्वारा प्रात: दूधाधारी मठ रायपुर स्थित संकट मोचन हनुमानजी मंदिर भगवान बालाजी मंदिर में साधुसंतों आचार्यों की उपस्थिति में पूजन-हवन, संकीर्तन हुआ ।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई- राजेश्री महंत को जन्म दिवस के अवसर पर 6 जून को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दिया। जिसके जवाब में धन्यवाद ज्ञापित करते राजेश्री महंत नें कोविड 19 संक्रमण काल में अपनी सूझ बूझ से प्रदेश की जनता जान माल की सुरक्षा किए जाने पर तथा प्रशासनिक सक्षमता को मद्देनजर अधिकारियों के प्रमोशन पर प्रसंशा जाहिर किया। दूधाधारी मठ में पहुंचकर गौ सेवा आयोग के अधिकारी एवम कर्मचारियों ने शुभकामनाएं और भेंट देकर बधाई दी ।जन्मदिवस पर प्रदेश के मंत्रियों पदाधिकारियों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का दिन भर बधाई संदेश मिलता रहा ।
शिवरीनारायण मठ में भी पूजा-अर्चना-शिवरीनारायण मठ मंदिर भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर हनुमान मंदिर भगवान श्रीराम जानकी मंदिर आदि में पुजारियों द्वारा साधु संतों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विशेष पूजा अर्चना यज्ञ हवन संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुजारी जी त्यागी महाराज सुखराम दास जी महाराज निर्मलदास निरंजन अग्रवाल श्रीमती रीना तिवारी सहित स्थानीय श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
जन्मोत्सव के अवसर पर राजेश्री राम सुंदर दास जी को राघवेन्द्र प्रतापसिंह कमलेश सिंह ब्रजेश केशरवानी हेमन्त दुबे कमलेश पटेल राजेन्द्र यादव नगर पंचायत उपाध्यक्ष शिवरीनारायण प्रतीक शुक्ला निरंजन केशरवानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलौदाबाजार हितेंद्र ठाकुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक राजादेवरी भागवत साहू बिलाईगढ़ पंकज चन्द्रा सरसीवां, नगर पंचायत अध्यक्ष टुंड्रा गीताराम पटेल मुकेश केडिया जीवन सोनी विमल सोनी सीताराम पटेल खगेन्द्र वैष्णव सन्तोष यादव संदीप अग्रवाल आदि ने बधाई दिया है ।