बलौदा बाजार

एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ में लगी आग, दस्तावेज सहित कम्प्यूटर खाक
07-Jun-2021 6:06 PM
एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ में लगी आग, दस्तावेज सहित  कम्प्यूटर खाक

कसडोल,  7 जून। एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ में आग लगने से सरकारी कागजात एवं कुछ कंप्यूटर जलकर खाक हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद नगर पंचायत बिलाईगढ़ के पानी टैंकर की मदद से आग में काबू पाया गया। 

बताया गया कि टी.आर महेश्वरी एसडीएम द्वारा कल सवेरे 8 बजे फोन करके कार्यालय खोलने के लिए बाबू को कहा गया था। पांच मिनट बाद बाबू द्वारा फोन करके एसडीएम टी.आर. महेश्वरी को कार्यालय में आग लग जाने की जानकारी दी गई। जिस पर श्री महेश्वरी तुरंत कार्यालय पहुंचे तो अंदर आग लगी हुई थी। टी.आर महेश्वरी ने कहा कि कुछ दस्तावेज जल गए हंै कुछ बचे है। 

कंप्यूटर, और टेबल पूरी तरह से जल चुके हंै। वहीं पीछे का दरवाजा रोज हमेशा बंद रहता था, लेकिन आज दरवाजा खुला हुआ था। जिससे किसी ने आग लगाया होगा, ऐसे संदेह प्रतीत हो रहा है। इलेक्ट्रीशियन ने कहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है।

 


अन्य पोस्ट