बलौदा बाजार

रोपित किए 40 पौधे
07-Jun-2021 6:04 PM
रोपित किए 40 पौधे

कसडोल,  7 जून। रविवार को पीसीद में 40 पौधे लगाए गए। उप सरपंच दिनेश  देवांगन ने कहा कि  लोग पेड़ पौधों को इतना नुकसान पहुंचा रहे हंै कि आने वाले समय के बारे में सोच ही नहीं रहे हंै। आए दिन लोगों को ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है। कई लोगों की आक्सीजन की कमी से जान भी चली गई। सरपंच प्रतिनिधि इतवारी कंवर उपसरपंच दिनेश देवांगन रोजगार सहायक शांति बाई मानिकपुरी पन्नू यादव जगमोहन पटेल ने पौधे लगाकर लोगो को जागरूक किया और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया ।
 


अन्य पोस्ट