बलौदा बाजार

शराब के साथ 1 गिरफ्तार
07-Jun-2021 5:55 PM
शराब के साथ  1 गिरफ्तार

कसडोल, 7 जून। शराब की अवैध बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम संडी बस स्टैण्ड के पास रामचंद भतपहरी मोटर सायकल में सफेद रंग थैला लटकाकर शराब रखकर घूम-घूमकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी। आरोपी रामचंद भतपहरी मुड़पार (संडी) थाना पलारी के कब्जे से 30 पाव देशी मसाला कीमती 2700/रूपये एवं मोटर सायकल कीमती 20000/रूपये को समक्ष गवाहान के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध  कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट