बलौदा बाजार

शराब के साथ तीन गिरफ्तार
07-Jun-2021 5:29 PM
शराब के साथ तीन गिरफ्तार

भाटापारा, 7 जून। शराब के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  ग्रामीण थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए ग्राम बोरसी के पास शराब लेकर जा रहे अजय व मनोज को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से 40 पाव देशी मसाला शराब व एक मोटरसायकल को जब्त किया। 

वहीं ग्राम मुढ़ीपार के पास आरोपी रवि नारायण महुआ से निर्मित कच्ची शराब लेकर जा रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ा है।  
आरोपी मोटरसायकल में एक कपड़ा के थैला में अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम चमारी तरफ  आ रहे थे। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। रवि नारायण के पास से अवैध शराब 49 हाथ भ_ी से बनी महुआ शराब एवं एक मोटरसायकल जब्त किया गया है। 

 


अन्य पोस्ट