बलौदा बाजार
19 दिन बाद आज से 18 प्लस को लगेगी वैक्सीन
06-Jun-2021 7:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 6 जून। जिले में 19 दिन बाद रविवार को एक बार फिर युवा आबादी का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए शनिवार देर शाम वैक्सीन की 3 हजार डोज जिला मुख्यालय पहुंच गई है। जिला टीकाकरण प्रभारी डॉ. शिवकुमार ने बताया कि 18 से 45 वर्ष के तक के लिए 3 हजार डोज मिली है। टीकाकरण के लिए शनिवार शाम से ही स्लॉट बुक होने लगे थे। सभी कर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। दरअसल वैक्सीन नहीं होने के कारण युवाओं के इस अभियान में कुछ दिनों के लिए बाधा आई थी। 17 मई तक टीकाकरण हुआ था। रविवार से सभी नियुक्त कर्मियों को टीका केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया है। 18 प्लस वालों का टीकाकरण शहर के बेसिक स्कूल, पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या शाला स्कूल में किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे