बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 6 जून। कोविड 19 लॉक डाउन के कारण महाविद्यालयों में प्रवेश तथा परीक्षा परिणाम विलंब से घोषित होने के कारण शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु वंचित विद्यार्थियों के लिए पुन: ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले में संचालित समस्त शासकीय, अर्धशासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज,आईटीआई, पॉलिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी को निर्देश जारी किया है। उक्त समस्त कार्यवाही डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एमपीएससी डॉट एमपी. एनआईसी. डॉट इन /सीजीपीएमएस द्धह्लह्लश्च://द्वश्चह्यष्.द्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ष्द्दश्चद्वह्य वेबसाईट पर आनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए अंतिम तिथि तथा अंतिम अवसर निर्धारित की गई है।
लंबित विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 10 जून से 17 जून 2021तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 10 जून से 19 जून 2021तक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने हेतु 10 से 20 जून 2021तक निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे। एवं डॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सैंक्शन आर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नही किया जाएगा। निर्धारित तिथि पर कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो इसके लिए संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे। साथ ही आधार नंबर को बैंक एंकाउट में जोडना अनिवार्य है।