बलौदा बाजार

बच्ची की रेप-हत्या, बीजेपी जांच दल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, न्यायिक जांच के साथ कई मांगें
06-Jun-2021 5:20 PM
बच्ची की रेप-हत्या, बीजेपी जांच दल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, न्यायिक जांच के साथ कई मांगें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जून।
बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले की जांच करने कल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं महिला मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल मृतका के गांव पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की और घटना के संबंध में जानकारी ली।
 मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की। मामले की न्यायिक जांच की मांग के साथ पीडि़त परिवार को 25 लाख की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार नौकरी देने की मांग की है।

पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले ने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या हो गई और पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है। कोई बड़ा अधिकारी आज तक पीडि़त परिवार से मिलने नहीं पहुंचा और न ही किसी प्रकार की सहायता दी है।
अध्यक्ष नवीन मारकण्डेय ने कहा कि सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या हो जाती है। पुलिस केवल हत्या का मामला दर्ज करती है, जबकि इसमें बलात्कार, पॉक्सो एक्ट, एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज करना चाहिए था। आज हम पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने ग्राम आये हैं, परिवार अत्यंत ही गरीब है और इस घटना से व्यथित है। हम मांग करते हंै कि प्रशासन पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपए की सहायता राशि के साथ एक परिवार को नौकरी दें और आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाए।

भाजपा प्रवक्ता व भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने इस घटना में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है, चाहे फिर वह वैध हो या अवैध। गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली सरकार आज घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने नशे के कारोबार में कांग्रेस के एक जनप्रतिनिधि के शामिल होने की बात कही, साथ ही कहा कि आने वाले समय में उसका नाम भी उजागर करेंगे। प्रदेश में यह अकेले घटना नहीं इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है और इसका मुख्य कारण नशा है। 

भाजपा महिला प्रतिनिधि लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि आज नशे की प्रवृत्ति बढ़ गई है। गांव-गांव में अवैध मादक पदार्थ खुलेआम बिक रही है, जिसका परिणाम है इस तरह की घटनाएं। भूपेश बघेल की सरकार ने कसम खाई थी कि शराबबंदी करेंगे आज शराब के साथ अन्य मादक पदार्थ भी गांवों में बिक रही है और यह घटना उसका परिणाम है। बच्ची के साथ हुई इस घटना से सबका मन व्यथित है और पीडि़त पक्ष को न्याय देने के साथ आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि दुबारा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रतिनिधि मंडल के साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे, वहीं पीडि़त परिवार एवं गांव वालों ने जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, दयाल दास बघेल, सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व सांसद कमला पाटले, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नवीन मारकण्डेय, भाजपा महिला प्रतिनिधि लक्ष्मी वर्मा, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, कृष्णमूर्ति बांधी, जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े सहित जनप्रतिनिधि शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट