बलौदा बाजार

करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर फरार चिटफंड कंपनी का मालिक गिरफ्तार
06-Jun-2021 5:19 PM
करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर फरार चिटफंड कंपनी का मालिक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 जून।
लोगों के करोड़ों रूपये का फर्जीवाड़ा कर फरार एक चिटफंड कंपनी के मालिक अरूण पटेल को पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। आरोपी की कंपनी में 3111 निवेशकों ने तीन करोड़ पैंतालीस लाख तेइस हजार चार सौ उनतीस रूपये का निवेश किया था। आरोपी ने निवेशकों को विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि को जमा कराया था।

शहर थाना प्रभारी विजय चौधरी से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक ने चिटफंड कंपनियों के संचालकों को सख्त निर्देश जारी किया था। जिसके तहत धौंराभांठा के रामायण यादव एवं उसके साथी ने सांई सुंदरम मालवा परिवार रियल स्टेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने हम लोग के माध्यम से एवं आम लोग को अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर तीन करोड़ पैंतालीस लाख तेइस हजार चार सौ उनतीस रूपये जमा कराकर कंपनी बंद कर फरार हो गया है। जिसकी लिखित शिकायत की गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर डायरेक्टर के नियत ठिकानों पर लगातार पता तलाश किया जा रहा था, जो अपने स्थायी पता से फरार था आरोपीगण का पता तलाश हेतु मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आरोपीगण के नीयत ठिकानों पर सर्चिंग किया गया। आरोपीगण लुकते छिपते रह रहे थे, जिसमें से जय मंगलम प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर अरूण पटेल (32)तिन्दोनिया थाना कुरावर जिला राजगढ़ को पकडऩे सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी अरूण पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां उसे जेल भेज दिया गया है। 
 


अन्य पोस्ट