बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जून। बीते दिनों सात साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बच्ची की रेप के बाद गला दबाकर हत्या करने वाली आरोपी अपचारी बालक की मां को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली निरीक्षक महेश कुमार धु्रव ने बताया कि गांव में कुएं में बच्ची की लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन में एक अपचारी बालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बात सामने आई कि वारदात में उसकी मां भी शामिल है। इसके बाद उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी ने पूछताछ बताया कि आरोपी ने बच्ची को टायलेट में ले जाकर बलात्कार किया है। चिल्लाने पर अपने हाथ से मुंह बंद कर दिया। जिससे वो बेहोश हो गई। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
सहेली का भाई निकला आरोपी
परिजनों ने 26 मई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो लाश कुएं में तैरते मिली। जिसके पैर में रस्सी बंधा था और गले में चोट के निशान थे। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक विभाग की मदद से 2 युवकों को हिरासत में लिया। तब खुलासा हुआ कि मृतक बच्ची की सहेली का नाबालिग भाई ने ही रेप किया है। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर अपने दोस्त की मदद से लाश को कुएं में फेंक दिया।