बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ंटुण्डरा/गिधौरी, 5 जून। गिधौरी पुलिस ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरी. ए. एस. राजपूत के नेतृत्व में 4 जून को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुम्हारी का दुकालू पटेल अपने मकान के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब रखा है। जानकारी मिलने पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया, तलाशी लेने पर दुकालू पटेल अपने मकान की पीछे बाड़ी में बिक्री करने के लिए रखे एक सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली जरीकेन डिब्बा के अंदर 9 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1800/- रुपये को गवाहों के समझ जब्त कर पुलिस कब्जा में किया गया।
आरोपी दुकालू पटेल (50) कुम्हारी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर उप जेल बलौदा बाजार न्यायिक रिमांड पर भेज गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आर. रामप्रवेश धृतलहरे आर. अमीर राय, सत्येंद्र बंजारे, पल्लव सिंह ठाकुर, कमलकिशोर महिलांगे एवं महिला आर. सरस्वती नेटी का विशेष योगदान रहा