बलौदा बाजार

विवाहिता ने फांसी लगाई
04-Jun-2021 4:48 PM
विवाहिता ने फांसी लगाई

सरसीवां, 4 जून। बिलाईगढ़ विकासखंड के सरसीवां थाना अंतर्गत भिनोदा में एक महिला ने कल फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के अनुसार मृतका सरिता रात्रे और उनके सास के बीच कहासुनी हो गई, जिसको लेकर सरिता और उनके पति मोहर साय कल सुबह करीब 8 बजे के आसपास घर से सशुराल जाने के लिए निकलकर भिनोदा खार के खेत में करीब एक घंटा बैठे थे, तभी सरिता ने अपने पति को पानी पीने के लिए पानी लाने के लिए कहा। जिसके बाद मोहर पानी लाने के लिए तालाब जा ही रहा था, तभी उसने पलटकर देखा तो पत्नी को पेड़ पर लटकते हुए देखा तो पति दौडक़र वापस पत्नी के पास आया और पेड़ से लटका रस्सी के फंदे को निकालकर पत्नी को नीचे जमीन में रखा, जहां उसकी सांसें चल रही थी, जिसके बाद मोहर साय जोर जोर से चिल्लाकर मदद के लिए आवाज लगायी। अपनी आवाज को किसी को सुनता ना देख भिनोदा गया, जहां घटना की जानकारी अपने घर वाले और गांव के सरपंच को दी।

जिसके बाद सरपंच और गांव के कुछ लोग घटना स्थल पहुंचे, जहां सरिता की सांस नहीं चल रही थी, तब घटना की जानकारी सरसीवां थाने को दी गई। जिसके बाद सरसीवां थाना प्रभारी राजेश साहू अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे, जहां पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट