बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जून। बलौदाबाजार जिले के गांव में 25 मई को 7 वर्षीय बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बीजेपी ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने जांच समिति का गठन किया है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का जांच दल शनिवार को मृतक बच्ची के गांव जाएगी।
बीजेपी का कहना है कि पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज किया गया है, उसमें घोर लापरवाही बरती गई है। आरोपी के खिलाफ बालात्कार की धारा नहीं लगाकर केवल हत्या की धारा के आधार पर जांच किया जा रहा है। जिसमें स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस घटना की भाजपा ने घोर निंदा की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश का जांच दल 5 जून दिन शनिवार को बलौदाबाजार भाटापारा जिला के गांव जाएगी।
जांच दल में ये हैं शामिल
नवीन मार्कंडेय, पुन्नू लाल मोहले, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, गुहाराम अजगले, कमला पाटले, डॉ. भूषण लाल जांगड़े, गोविन्द राम मिरी, दयालदास बघेल, राजमहंत सांवलाराम डाहरे, निर्मल सिन्हा, रामलाल चौहान, सरला कोसरिया, अम्बेश जांगड़े, डॉ. सनम जांगड़े, केराबाई मनहर, सरोजनी बंजारे, संजय ढीढी, विनोद खांडेकर, राजमहंत डोमनलाल कोरसेवाड़ा, मनाराम घृतलहरे, चोवादास खांडेकर, विक्रम मोहले, रामकुमार भ_, सुशीला भ_, चंद्रकांता माण्डले, पूनम मार्कंडेय और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी होंगे।