बलौदा बाजार

यातायात शाखा का कायाकल्प, साज-सज्जा के साथ बिखरी छटा
03-Jun-2021 5:25 PM
यातायात शाखा का कायाकल्प, साज-सज्जा के साथ बिखरी छटा

बलौदाबाजार के यातायात निरीक्षक सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जून।
स्पेशल डीजी यातायात आरके विज ने बलौदाबाजार के यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान सन 1958 में बने कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बलौदाबाजार जो वर्तमान में यातायात शाखा के रूप में संचालित है, उसका जीर्णोद्घार कर पुनर्जीवित करने तथा उत्तम रखरखाव के साथ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए दिया गया।

 विगत दिनों अपने एक दिवसीय प्रवास पर बलौदाबाजार आए स्पेशल डीजी आरके विज ने यातायात शाखा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यहां के उचित रखरखाव व साज-सच्चा के साथ ही पर्यावरण के दृष्टि से काफी अनुकूल पाया तथा बलौदाबाजार के नागरिकों द्वारा भी प्रमोद कुमार सिंह के अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण के साथ ही पब्लिक रिलेशनशिप के बारे में जानकारी दी गई थी। जिसके बाद उन्हें यह सम्मान-पत्र प्राप्त हुआ है। 

स्पेशल डीजी ने अपने पत्र में इस बात का विशेष उल्लेख किया है कि बलौदाबाजार के नागरिकों द्वारा जानकारी दी गई कि यहां का यातायात शाखा काफी जीर्णशीर्ण था, जिसे यातायात निरीक्षक ने अपनी मेहनत लगन और गणमान्य नागरिकों के सहयोग से काफी सुंदर बनाया है। जिससे यहां पर कार्यरत कर्मचारियों के साथ यहां आने वाले नागरिकों का मन भी प्रफुल्लित हो जाता है। निश्चित ही यह कार्य बेहद सराहनीय व अद्वितीय है जो कि पुलिस- पब्लिक संबंधों का सर्वोत्तम उदाहरण है। जिसके फलस्वरूप उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनके द्वारा समर्पित भाव व कठिन परिश्रम से किए गए कार्यों की प्रशंसा करता हूं। भविष्य मे भी आप इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते रहेंगे।

निरीक्षक ने भाटापारा थाने का भी किया सौंदर्यीकरण 
निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने भाटापारा में पदस्थ रहने के दौरान बाउंड्रीवाल का निर्माण के साथ सीसीटीवी कैमरा और सौंदर्यीकरण किया था। इसके साथ ही बलौदाबाजार थाने में भी उन्होंने पौधारोपण किया व अपराधिक गतिविधियों के साथ ही असामाजिक तत्वों व बेवजह घूमने वालों पर लगाम कसा था। इसके अलावा वे कसडोल, कोरबा मे भी पदस्थ रहे, जहां उनके कार्यों को लेकर आज भी लोग याद करते हैं।
 


अन्य पोस्ट