बलौदा बाजार
सभी शक्ति केन्द्रों में चलाया गया ‘सेवा महाअभियान’
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलाईगढ़, 2 जून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व से परिपूर्ण सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को समर्पित सरकार के गौरवशाली 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा केंद्र सरकार की इस गौरवशाली 7 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को प्रदेश के सभी शक्ति केन्द्रों में सेवा महाअभियान चलाया जा रहा है एवं साथ ही साथ ग्रामीण अंचलों में लोगों से मिलकर वर्तमान में पूरे विश्व में अपना प्रकोप फैलाये वैश्विक महामारी कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव के तरीके जैसे नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने,समय-समय पर हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन से धोते रहने, बिना वजह घर से बाहर न जाने एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की अपील किया गया वहीं साथ में भाजपाइयों द्वारा ग्रामीण अंचलों में राशन सामाग्री व मास्क का वितरण भी किया गया।
इसी के साथ शक्ति केंद्र प्रभारी नगरदा डॉ.सनम जांगडे , गोरबा भरत लाल साहू, कैथा दीपक सिंघानिया, तुण्डरी रामनारायण देवांगन, सलिहा धनेश कुमार साहू ,धनसिर त्रिलोकचंद देवांगन, सुतिउरकुली राधा राकेश, बिलाईगढ़ रथ बाई देवांगन, गोविंदवन राजेश बारटे, पवनी हेतराम साहू,भडोरा बलिराम सांडे, पुरगांव द्वारिका प्रसाद साहू, भारतीय जनता पार्टी के बिलाईगढ़ मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ व सभी कार्यकर्ताओं ने सभी शक्ति केन्द्रों में चलाया गया ‘सेवा महाअभियान।
अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक डॉ.सनम जांगड़े द्वारा सबका ध्यान केंद्रित कर एकता मे बल व संगठन मे शक्ति का विशेष परिचय देने की बात कही गई। सेवा ही संगठन है, के मूल वाक्यों से ग्राम के विकास के बारे मे बताया गया और उनकी एक मजबूती व उन्नति का विशेष परिचय दिया सभी ग्राम वासियों ने इस बात का समर्थन किया।
मोदी सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ देश के गरीबों को कल्याण के कार्य किए। प्रथम कार्यकाल में जहां सबको आवास और शौचालय, गैस सिलेंडर, बिजली, बैंक एकाउंट दिया। 50 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक कि मुफ्त जांच की व्यस्था की गई। वहीं दूसरे कार्यकाल जल शक्ति मिशन के तहत हर घर जल नल देने की योजना चल रही है। किसानों के आय दुगुनी करने के लिए समर्थन मूल्य डेढ़ गुना बढ़ाया। किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों के खातों प्रतिवर्ष प्रति किसान 6 हजार रुपया दिया। वैश्विक महामारी कोरोना में देश 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया। कोरोना की लड़ाई में देश और विदेश को मदद दिया। पूरे देश में पीएम केअर फण्ड से वेंटिलेटर, कोविड अस्पताल की स्थापना की गई। देश के लोगो के लिए कोरोना का मुफ्त टीकारण अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को भाजपा के शक्ति केंद्रों में सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की।