बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून। जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने कोरोना संक्रमण रोकने दिन रात मेहनत कर रहे पुलिस जवानों के लिए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल को फेस सील्ड , मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किया। साथ ही कसडोल थाने में पदस्थ पुलिस जवानों के लिए थाना प्रभारी अरुण साहू को भी फेस सील्ड, मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट किया।
श्री मिश्रा ने पिछले साल कसडोल कोविड अस्पताल के लिए वॉटर कूलर एवं आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए थे और इस साल नए प्रस्तावित कोविड अस्पताल के लिए 25 बेड के लिए गद्दा , तकिया एवं बेड सीट तथा 3 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं । अभी लॉकडाउन के दौरान कोरोना पीडि़त ऐसे परिवार जिनके घर में खाना बनाने वाले कोई नहीं है एवं भिखारियों एवं गरीब जरूरतमंदों के लिए कसडोल की रसोई भोजन सेवा के माध्यम से सुबह एवं शाम दोनों समय का भोजन घर घर पहुँचकर प्रदान करते रहे । भोजन सेवा लॉक डाऊन खुलते तक चलता रहा । लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने जान जोखिम में डालकर काम करने वाले फ्रण्ट लाईन कोरोना वारियर्स पुलिस के जवान भी संक्रमण की चपेट में आ जाते थे । पुलिस जवानों के संक्रमित हो जाने से समाज की रक्षा करने में होने वाले परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल से मिलकर पुलिस जवानों को कोरोना से बचाव हेतु फेस सील्ड , मास्क एवं सेनेटाइजर भेंट करने की इच्छा जताई। जिस पर पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने अपनी सहमति जताई। पुलिस अधीक्षक से सहमति मिलने के बाद जिले के पुलिस जवानों के लिए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल को 2000 मॉस्क , 1100 फेस सील्ड , एवं 1100 सेनेटाइजर प्रदान किया । इसके अलावा अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना कसडोल में पदस्थ जवानों के लिए अलग से थाना प्रभारी अरुण साहू को 100 मॉस्क , 50 फेस सील्ड एवं 50 सेनेटाइजर प्रदान किया । जिला पंचायत सभापति एवं समाज सेवी नवीन मिश्रा द्वारा पुलिस जवानों को सुरक्षा कीट प्रदान करने के नेक काम का स्वागत करते हुए बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने खुले दिल से प्रशंसा की है ।