बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 जून। पिता ने बेटे के जन्मदिन पर तामझाम में रुपये खर्च करने के बजाय कोविड 19 मुख्यमंत्री राहत कोष में 21000 हजार दिया है।
अमित कुमार डहरिया ने पुत्र के जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों के साथ कसडोल तहसील कार्यालय पहुंच कर परिवार के मुखिया बलराम डहरिया द्वारा तहसीलदार कसडोल को 21 हजार सुपुर्द किया। इस अवसर पर बलराम डहरिया ने कहा कि प्रदेश और देश के इस विषम परिस्थिति के समय फिजूल खर्ची, शादी, मृत्युभोज आदि में करने के बजाय दान देने में ज्यादा पुण्य मिलेगा। आपके आर्थिक सहयोग से कोरोना संक्रमित किसी की जान बचाई जा सकती है। गौर तलब हो कि अमित डहरिया बसना ब्लाक में मनरेगा में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, जिनका परिवार तथा निवास कसडोल नगर में है।
मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने पर तहसीलदार कसडोल श्यामा पटेल ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा आम लोगों से ऐसे ही सहयोग की अपील की है।