बलौदा बाजार

हाइवा की ठोकर, 2 मौतें
02-Jun-2021 5:02 PM
हाइवा की ठोकर,  2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा,  2 जून।
कल सरसींवा-भटगांव मुख्य मार्ग पर हाइवा की ठोकर से दो बाइक सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार है। 

स्थानीय थाना सरसींवा के अनुसार मंगलवार दोपहर सरसींवा-भटगांव मुख्य मार्ग पर डबरी तालाब के पास सरसींवा तरफ से जा रहे मृतक बाइक चालक चित्रकूट साहू पिता राधेश्याम साहू (27) पिपरभावना थाना सरसींवा फूफा बाबूलाल साहू कलमीडीह ( सारंगढ़ ) को पीछे बाइक में बैठाकर अपने गांव पिपरभावना जा रहे थे। तभी पीछे सेे आ रहे हाइवा के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार दोनों की मौके पर मृत्यु हो गयी ।

मृतकों के पहने हुए कपडे ़एवं बाइक के माध्यम से मृतकों का पहचान किया गया। मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया था । घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया है। थाना सरसींवा द्वारा मामला दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है ।
 


अन्य पोस्ट