बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जून। बलौदाबाजार से लगे ग्राम में गत दिनों मासूम बच्ची का गांव के ही युवकों द्वारा अगवा कर बलात्कार किया गया एवं उसकी हत्या कर कुंए मे फेंक दिया गया था। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन जन आक्रोश भी चरम पर है ।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल बलौदाबाजार के युवा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी की सजा की मांग के साथ कानून में संशोधन कर ऐसे गंभीर मामलों मे त्वरित कार्रवाई एवं सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। जिसकी प्रतिलिपि जिला बलौदाबाजार- भाटापारा कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक आई के एस्सेला एवं दण्डाधिकारी राजस्व बलौदाबाजार महेश राजपूत को सौंपी।
ज्ञापन सौंपने वालों मे विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, बजरंगदल विभाग प्रांत सोशल मिडिया प्रभारी हेमंत वर्मा, ग्राम पौंसरी विहिप बजरंगदल कार्यकर्ता थानेशवर त्रिवेदी, दिनेश धु्रव, छन्नू धु्रव, प्रमोद धु्रव,मोहन वर्मा, मनीष धु्रव, अमन धु्रव, रोहित वर्मा, योगेश वर्मा, मूलचंद यादव, दक्छ निर्मलकर,राजू भट्ट, रवि धु्रव, हरि वर्मा उपस्थित रहे।