बलौदा बाजार

सेवानिवृत्ति पर कोशले को विदाई
01-Jun-2021 6:48 PM
सेवानिवृत्ति पर कोशले को विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 जून।
राज्य कर सहायक आयुक्त कार्यालय में  सहायक आयुक्त पद पर सेवारत मालिक राम कोशले को सेवानिवृत्त पर भावभीनी विदाई सम्मान के साथ दी गई। 

इस अवसर पर उनके कार्यो को याद करते हुये उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई. इस अवसर पर निरीक्षक वैदेही बरिहा, महिपाल सिंह, एसपी ध्रुव, डीएस मांझी, उमाशरण वर्मा, हेमलाल यादव, अरूण सोनी, सीमा सावित्री, रश्मि विश्वास एवं लखन ध्रुव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. मालिक राम कोशले के सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर राज्य कर अधिकारी परमेश्वर बघेल को कार्यभार सौंपा गया है।
 


अन्य पोस्ट