बलौदा बाजार

विधायक के नेतृत्व मे टीकाकरण प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित
01-Jun-2021 5:31 PM
विधायक के नेतृत्व मे टीकाकरण प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित

भाटापारा, 1 जून। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल सात वर्ष पूर्ण होने पर विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविर तथा विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण वितरण का कार्यक्रम किया गया, वहीं वैक्सीन  लगाने के लिये प्रेरित करने के कार्यक्रम के तहत महासती वार्ड के झूलेलाल मंदिर व माता देवालय के बाबा गरीबदास मंदिर, प्रेम प्रकाश मंडल, काली मंदिर, गोदडी धाम में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। 

इस टीकाकरण केन्द्र में विधायक की मौजूदगी में अनेक लोगों ने टीका लगवाकर लोगों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर ब्लड प्रेशर, शुगर, आक्सीजन, थर्मामीटर एवं शरीर का तापमान नापने वाले उपकरण वितरित किये गये। 

कार्यक्रम में मनेन्द्र सिंग गुम्बर, सुनील यदू, मोहन बांधे, चंन्द्रपाल तनवानी, शुभम राजपूत, श्रेणिक गोलछा, निखिल पुंशी, प्रदीप लहरे, धन्नू यादव, गोर्वधन डहरिया पार्षद, चंन्द्र प्रकाश ध्रुव, मो.हारून सहित कार्यकर्ता व आम नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट