बलौदा बाजार

18 प्लस रजिस्ट्रेशन में सबसे आगे सिमगा, सबसे पीछे कसडोल
31-May-2021 6:11 PM
18 प्लस रजिस्ट्रेशन में सबसे आगे सिमगा,  सबसे पीछे कसडोल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मई।
कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में जागरूकता आई है। यही वजह है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने बड़ी संख्या में युवा रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। सबसे ज्यादा 18 प्लस में सिमगा विकासखंड में 56 हजार 907 युवाओं ने पंजीयन कराया है और सबसे कम कसडोल विकासखंड में 31 हजार 623 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
18 प्लस के 2 लाख 63 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीनेशन की कतार में लगे हैं।
 


अन्य पोस्ट