बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 31 मई। कल सरसीवां हाईस्कूल की एक शिक्षिका के साथ ऑनलाइन ठगी से लगभग 85 हजार रुपए उनके खाते से आहरण कर लिया गया। पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही सायबर टीम की मदद से 83 हजार रुपये खाते में वापस आ गए। शिक्षिका ने थाना प्रभारी और साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पुलिस के अनुसार शिक्षिका अनुजा भारद्वाज को एक अनजान फ़ोन आता है और कहा जाता है कि आप कोरोना मरीज थे कि नहीं तो शिक्षिका ने कहा हां, तब अज्ञात ने शिक्षिका को कोविड पेशेंट के लिए प्रधानमंत्री योजना की तरफ से फोन पे से 5 हजार रुपए रिवॉर्ड मिल रहा है कहते हुए अपना अकॉउंट ओपन करने के लिए कहा। अनुजा उसकी बातों में आकर जैसा जैसा बोलता गया वैसा वैसा करते गई।
आरोपी ने पहले तो शिक्षिका अपने झांसे में लेते हुए अपने अकॉउंट में पहले रुपए डालने और रिफंड के साथ योजना का प्रोसेस आगे बढऩे की बात कहते हुए शिक्षिका के अकॉउंट नंबर से आरोपी के अकॉउंट नंबर में 4999 रुपए डालने की बात कही। उसकी बातों में आकर शिक्षिका ने आरोपी के अकॉउंट में रुपये डाल दिए। इसके बाद शिक्षिका के अकॉउंट से 9 हजार रुपये कट गए।
शिक्षिका सोचते ही रह गई कि उनके खाते में रुपये वापस आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके अकॉउंट से रुपये कटते-कटते लगभग 85 हजार रुपए गायब हो गये। जिसके बाद शिक्षिका ने आरोपी को कहा कि पैसा वापस करो नहीं तो मैं थाने जा रही हूं शिकायत दर्ज कराने। आरोपी ने शिक्षिका को अपनी बातों में फंसाते हुए कहा कि आप यकीन कीजिये यह कॉल कंपनी का है आपका पूरा पैसा वापस हो जाएगा। इसके अलावा 5 हजार रुपए कंपनी की तरफ से अलग से आपको दिया जाएगा, कहते हुए आखिरी जो प्रोसेस है उसे पूरा करने कहा गया, जहां शिक्षिका ने उसकी बातों में न आते हुए पूरे मामले की जानकारी सरसीवां थाना प्रभारी राजेश साहू को दी।
थाना प्रभारी ने इस मामले की जानकारी सायबर टीम को दी गई, जहां सायबर टीम की मदद से शिक्षिका का तुरंत 83 हजार रुपये अकॉउंट में वापस आ गए। शिक्षिका ने थाना प्रभारी और साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं थाना प्रभारी ने सभी लोगों से ऐसे ठगी करने वाले लोगों की बातों में न आने की बात कही है।