बलौदा बाजार

जमीन विवाद पर बलवा, हत्या की कोशिश, नाबालिग समेत 9 गिरफ्तार
31-May-2021 2:12 PM
जमीन विवाद पर बलवा, हत्या की कोशिश, नाबालिग समेत 9 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 31 मई।
पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर बलवा और हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 9 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से 8 को जेल भेज दिया गया, वहीं नाबालिग को महासमुंद बाल सुधारगृह भेजा गया है। 

थाना पलारी अंतर्गत ग्राम कुसमी निवासी नंदनी वर्मा, नागेश्वरी नंदु वर्मा को शनिवार को गांव के ही आरोपियों ने पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर 29 तारीख को दोपहर पीडि़तों के घर जाकर गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी आरोपी ने एक राय होकर टंगिया, डंडा, हंसिया पकडक़र प्रार्थिया के घर अंदर घुसकर जमीन विवाद की बात पर हत्या करने की नीयत से प्रार्थिया नंदनी वर्मा, नागेश्वरी वर्मा एवं नंदू वर्मा पर प्राणघातक हमला कर दिया।

हमले में नंदु बुरी तरह घायल हो गया। नंदनी और नागेश्वरी तत्काल घायल को पलारी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने युवक की हालत को देखते हुए महिलाओं को घटना की रिपोर्ट करने थाना भेजे। जहां से पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंच घायल का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार को सभी आरोपियों को कुसमी से गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल नंदु और नंदनी नागेश्वरी ने बताया कि वे सभी लोग घर पर थे। तभी उनके रिश्तेदार कमलनारायण वर्मा (45), धुरधंर वर्मा (60), दाउलाल वर्मा (35), संजू वर्मा (20), गोलू उर्फ रमेश वर्मा (31), देवकी वर्मा (35), शैलेन्द्री उर्फ रानी वर्मा (23), केवरा वर्मा (55)सभी लोग अपने घरों से डंडा, हसिया, टंगिया लेकर दौड़ते हुए घर में गाली देते हुए घुसे और आज नंदु को जान से मारेंगे बोलते हुए हम तीनों पर हमला कर दिया, जिससे हम लोग घायल हो गए वहीं नंदु पर प्राणघातक हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा अक्सर पारिवारिक जमीन को लेकर हमेशा विवाद करते हैं। इस बार तो जान से मारने की कोशिश की है। 
पुलिस ने पीडि़तों की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ बलवा-हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर सभी को धारा 147, 149, 297, 307, 323, 452, 506 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं नाबालिग को महासमुंद बाल सुधारगृह भेजा गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि आरोपियों और प्रार्थियों में परिवारी जमीन विवाद है। आरोपियों के पास 18 एकड़ पैतृक जमीन जिसमें से पीडि़त को कम जमीन देने के कारण विवाद हुआ और उन्हीं को ये सब लोग मिलकर मारपीट भी किए। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसमें नाबालिग बालक सहित 9 के खिलाफ मामला कायम है, सभी को न्यायालय ने जेल भेज दिया।


अन्य पोस्ट