बलौदा बाजार

पत्रकार अखिल मानिकपुरी को दी श्रद्धांजलि
29-May-2021 6:09 PM
पत्रकार अखिल मानिकपुरी को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवा  29 मई।
कल समाचार संकलन करने निकले पत्रकार अखिल मानिकपुरी की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। गृह ग्राम गिरवानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया ,जहां आम नागरिकों व जनप्रतिनिधि के साथ-साथ बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित हुए थे।

उनको  वेलफेयर जनरलिस्ट बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास ,वेलफेयर जनरलिस्ट के महासचिव इस्माइल खान वेलफेयर जनरलिस्ट के राहुल पांडे ,किशन श्रीवास, पत्रकार संघ के तहसील इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, देवेंद्र केसरवानी, कमलेश पटेल,  दशरथ टंडन, बसंत सोनी   योगेश देवांगन, कमलेश पटेल, राजू निराला,   संदीप पटेल ,खिलेश्वर पटेल उमाशंकर धिवार , रूप नारायण सिंह राजपूत, रामदुलार साहू मनीष अग्रवाल  राकेश सोनी , हेमंत बनजारे, नीतीश बनजारे , शैलेंद्र देवांगन, दिनेश यादव, योगेश शर्मा,  विजय सोनी,द्ब करण साहू ,संजय यादव ,दरश टण्डन , सतीश रात्रि, रमेश साहू, कार्तिक जयसवाल, वेद प्रकाश विश्वकर्मा ,प्रदीप देवांगन, वीरेंद्र साहू , ओम प्रकाश जयसवाल, शतीस रात्रे रमेश साहू जगजीवन ,हेमन्त बघेल ,योगेश यादव आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी। 
 


अन्य पोस्ट