बलौदा बाजार

मितानिनों-आबां कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर-सैनिटाइजर
25-May-2021 6:48 PM
मितानिनों-आबां कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर-सैनिटाइजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मई।
हिरमी में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने हिरमी, कुथरौद, सकलोर, परसवानी के मितानिनों व आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण किया। 
साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी को भोजन भी कराया। 

सिमगा जनपद के अध्यक्ष वीणा आडिल व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत आडिल  के सौजन्य से 52 पंचायतों में ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया जाएगा। 
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष सुहेला भुवनेश्वर वर्मा, प्रवक्ता डॉ. फारुखी सहित सरपंच, जनपद सदस्यगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट