बलौदा बाजार

कांग्रेसियों ने बांटे गर्म भोजन
23-May-2021 5:39 PM
कांग्रेसियों ने बांटे गर्म भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 23 मई।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कोरोना मरीजों को दवाई किट एवं गर्म भोजन वितरण किया गया।
कल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने सरसीवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना मरीजों के परिजनों को कोरोना के बचाव के लिए दवाई किट का वितरण किया गया, वहीं 23 मई को आज कोविड-19 सेंटर सरसीवां, सतगुरु कृपा हास्पिटल पेंड्रावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां के कोरोना मरीज के साथ-साथ एंबुलेंस चालकों को गरम भोजन वितरण किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रा ने आगे कोरोना मरीजों के परिजनों को शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने व सामाजिक दूरी का पालन करने मास्क व सैनिटाइजर का रोज उपयोग करने की सलाह दी है। इनके अलावा वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है। इस दौरान अस्पताल परिसर में उपस्थित जरूरतमंद लोगों को साबुन, मास्क व सैनिटाइजर वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम में वेलफेयर जनर्लिस्ट के बलौदा बाजार जिला के महासचिव  इस्माइल खान, वरिष्ठ कांग्रेसी कपूर चंद अग्रवाल, विनोद रात्रे , गोपी साहू थे।
 


अन्य पोस्ट