बलौदा बाजार

कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फैलाव
23-May-2021 5:08 PM
कोरोना का संक्रमण कम होने  के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फैलाव

86 फीसदी ग्रामीण चपेट में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 मई।
जिले में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरण दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। लेकिन शहरी क्षेत्र के लोगों की अपेक्षा यह ग्रामीण लोगों को अब ज्यादा शिकार बना रहा है। अमूमन 86 फीसदी ग्रामीण लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। विगत सप्ताह की जिले की समग्र पॉजिटिव रिपोर्ट के विश्लेषण से यह तथ्य उभरकर सामने आया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 15 मई को जिले में पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या 339 थी जो कि लगातार कम होते हुए 21 मई को 190 तक पहुंच गई। जो कि पिछले लगभग डेढ़ महीने में सबसे कम है। पंद्रह मई को मिले 339 मरीज़ों में 44 मरीज़ शहरी और 295 ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ थे। इसी प्रकार 16 तारीख को प्राप्त 301 प्रकरणों में 46 मरीज़ शहरी एवं 255 ग्रामीण, 17 मई को मिले 331 मरीज़ों में 55 शहरी मरीज़ एवं 276 ग्रामीण, 18 मई को 297 मरीज़ों में 33 शहरी और 264 ग्रामीण, 19 मई के 310 मामलों में 32 शहरी और 278 ग्रामीण, 20 मई को मिले 253 प्रकरणों में 41शहरी और 212 ग्रामीण तथा 21 मई को प्राप्त 190 मामलों में 33 शहरी एवं 157 ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ शामिल हैं। इस प्रकार पिछले सप्ताह कुल 2021 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये। जिसमें 284 शहरी और 1737 ग्रामीण मरीज़ शामिल हैं। औसत रूप से 86 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ और 14 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के मरीज़ मिले हैं। इसके पहले शहरी क्षेत्र के मरीज़ तुलनात्मक रूप से ज्यादा मिल रहे थे। यह ट्रेन्ड पिछले सप्ताह से बदला हुआ है।
 


अन्य पोस्ट