बलौदा बाजार

शिक्षक संघ ने कसडोल अस्पताल को दिये 5 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर
17-May-2021 5:42 PM
शिक्षक संघ ने कसडोल अस्पताल को दिये 5 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 17 मई।
शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में अस्पताल को बीएमओ डॉ. सी एस पैकरा की मौजूदगी में 5 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किये गए।

शिक्षकों की पहल पर कसडोल अस्पताल के बीएमओसीएस पैकरा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों के प्रति आभार जताया। बीएमओ डॉ. सीएस पैकरा ने मीडिया को बताया कि कसडोल अस्पताल को शिक्षकों के सहयोग से मिले 5 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों के लिए वरदान से कम नहीं है, जो जरूरत पडऩे पर मरीजों की सेवा में उपयोग होगा। आगे बताया कि इसी तरह यदि समाज का हर वर्ग सामने आकर सार्थक पहल पर योगदान देते रहें तो निश्चित ही हमारा बलौदाबाजार जिला एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश बहुत जल्द कोरोना मुक्त होगा।

डॉ. पैकरा ने टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन पर भी प्रकाश डालते हुए लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक कोरोना जांच पर रुचि दिखाए एवं वैक्सीन लगवाने में सामने आए ताकि समय रहते कोरोना से जंग जितने में कामयाबी हासिल कर सके। 

 


अन्य पोस्ट