बलौदा बाजार

सुहेला सीएचसी में छाया वर्मा ने सांसद निधि से दी एम्बुलेंस
16-May-2021 8:18 PM
 सुहेला सीएचसी में छाया वर्मा   ने सांसद निधि से दी एम्बुलेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 मई। सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छाया वर्मा  (सांसद राज्यसभा)ने सांसद निधि से एक एम्बुलेंस प्रदान किया जिसका सांसद छाया वर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  हितेंद्र ठाकुर ने पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से एम्बुलेंस की चाबी बी एम ओ  पटेल के हाथों सौपी।

 इस अवसर पर  सुहेला ब्लाक कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अयाज़ अहमद फारूकी, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भानु वर्मा , जिला पंचायत के पूर्व सदस्य बसंत आडिल, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह ठाकुर, रवि अनंत, राकेश बघेल,  शेरखान (रज्जू) एल्डरमैन पलारी, पत्रकार सालिक सिंह ठाकुर, आदि  उपस्थित जनों ने राज्य सभा सांसद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि  सुहेला ब्लाक में 59 गांव आते है जिनमें एक भी एम्बुलेंस नहीं होने के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था, लेकिन  राज्य सभा सांसद द्वारा एम्बुलेंस की सौगात दी जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।


अन्य पोस्ट