बलौदा बाजार

स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण
02-May-2021 11:16 PM
स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
टुण्डरा/गिधौरी, 2 मई। 
बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने 1 मई को वनांचल क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों, में कोविड-19 सेंटरों का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से, कोरोना की दवा और किट की व्यवस्था एवं मरीजों की सुधार अनेक विषय के बारे में चर्चा की और क्षेत्र की  जानकारी ली। साथ ही साथ समस्या का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी से चर्चा की। विधायक श्री राय के द्वारा किए जा रहे निरीक्षण से क्षेत्र के जनताओं में हर्ष है। 

इस दौरान प्रमुख रूप से युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि, संजय गोयल, विजय बरिहा, जान मोहम्मद खान, सालिक राम पटेल,  टुपेश्वर, प्रमोद साहू, भोला नायक, संत राम बरिहा, कृष्ण चंद पटेल, बाबुलाल, रेशम लाल, लेसकुमार, झुमुकलाल, आदि कार्यकर्ताओं के हाल-चाल और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
 


अन्य पोस्ट