बलौदा बाजार

हनुमान जयंती सादगी से मनी, घरों में पूजा-अर्चना
28-Apr-2021 6:38 PM
 हनुमान जयंती सादगी से मनी, घरों में पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 अपै्रल।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कल हनुमान जयंती कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाई गई। विभिन्न मंदिरों में केवल पुजारी एवं कुछ भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हनुमान जी की पूजा आराधना करते रहे। 

महावीर धर्मशाला स्थित हनुमान मंदिर, नेहरू वार्ड हनुमान मंदिर, हथनीपारा हनुमान मंदिर सिद्ध बाबा हनुमान मंदिर के अलावा महारानी चौक, परशुराम वार्ड, नयाबस स्टैड, माता देवालय, स्टेशन रोड हनुमान मंदिर, कुली हनुमान मंदिर, पालिका हनुमान मंदिर सहित अनेक धर्म स्थलों पर जन्मोत्सव का कार्यक्रम सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु आस्था के साथ बारी-बारी से पहुंचते रहे। कोरोना नियमों का सख्ती से पालन प्रशासन द्वारा किए जाने के कारण इस बार सार्वजनिक व सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुए। जिसके चलते लोगों ने अपने-अपने घरों में भी पूजा आराधना की। पूजा के दौरान मिष्ठान व नारियल की कमी लोगों ने महसूस करते हुए भक्ति एवं श्रद्धा के साथ हनुमान जी की आराधना एवं पूजा की।
 


अन्य पोस्ट