बलौदा बाजार

भाजपा नेता अपने-अपने घरों पर धरने पर बैठे
25-Apr-2021 6:54 PM
भाजपा नेता अपने-अपने घरों पर धरने पर बैठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 अप्रैल।
शनिवार को कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विफ लता का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ  भाजपा के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है, परंतु कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में प्रारम्भ से ही छत्तीसगढ़ सरकार अब भी व्यवस्था सुधारने, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने, बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने एवं जीवन रक्षक दवाओं और रेमडेसिवीर इंजक्शन उपलब्ध करवाने एवं संक्रमण की दर को कम करने कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है, सरकार की लापरवाही पूर्ण रवैया साफ दिख रहा है। 

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि प्रदेश सरकार ने न तो बीते एक वर्षों में कोई सबक लेते हुए कोई ऐतियातन इंतजाम बेहतर करने कदम उठाए और ना ही वतर्मान भयावह स्थिति से निपटने कोई प्रयास करती नजर आ रही है। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण रूप से विफ ल हो चुकी भूपेश बघेल की सरकार को जगाने हमने हरसंभव प्रयास किया। हमारी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेहतर कदम उठाने जगाने का प्रयास किया, मुख्य सचिव से मुलाकात कर व्यवस्था बेहतर करने प्रयास किया परंतु हम पर हमारी पार्टी पर राजनीति का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस पार्टी मुंह छुपाती रही।

भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के माध्यम से भी सरकार को जगाने प्रदेश सरकार के समक्ष जनहित में निर्णय की मांग रखी, परंतु छत्तीसगढ़ सरकार और सरकार के मुखिया असंवेदनशील हो चुके हैं जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की कोई फिक्र नहीं है, इसलिए ऐसी असंवेदनशील सरकार को जगाने भाजपा का एक एक कार्यकर्ता अपने अपने निवास के बाहर असंवेदनशील और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में लापरवाह व विफ ल प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और जगाने का प्रयास किया।

धरना-प्रदर्शन में जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु, जिला मंत्री महाबल बघेल, मोहन बांधे, मंडल अध्यक्ष मनेन्द्र सिंह गुम्बर, नंद किशोर अग्रवाल, राजा कामनानी, पुरूषोत्तम यदु, सुरेश मिश्रा, पार्षद व्यास यदु, गोपाल देवांगन, दिलीप यादव, गोवर्धन डहरिया, मुकेश सोनी, राजेश छाबडिय़ा, उमा शंकर वर्मा, माखन महलांगे एवं आशीष टोडर सहित भाजपा के कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर धरने पर बैठे।
 


अन्य पोस्ट